देश की राजधानी दिल्ली की धरती से
“महाकुंभ का महा-आगाज”
समाचार क्यारी मीडिया समूह के संपादक राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि नीलम कृष्ण पहलवान को पटका पहनाकर पगड़ी के साथ सम्मानित किया
“श्रेष्ठ नारी शक्ति के हाथों” लोगों ” हुआ लॉन्च”
“समाचार क्यारी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं “
जब सभी की एक साथ गूंजी आवाज, हौंसले हुए बुलंद! निष्पक्ष, निर्भीक, निष्कलंक पत्रकारिता करके समाज को दिखाया नया रास्ता— नीलम कृष्ण पहलवान
“चलो पंचकूला पहुंचो पंचकूला” का आह्वान कर
पंचकूला की धरती से फिर एक बार लिखेंगे नया इतिहास –नीलम कृष्ण पहलवान।
नई दिल्ली –
समाचार क्यारी मीडिया समूह द्वारा मीडिया महाकुंभ राष्ट्र गौरव अवार्ड 2024 का शानदार आगाज करते हुए देश की राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ से दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान के शुभ कर कमलो से शुभंकर जारी किया गया। समाचार क्यारी मीडिया समूह के संपादक राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि नीलम कृष्ण पहलवान को पटका पहनाकर पगड़ी के साथ सम्मानित किया।
मीडिया महाकुंभ राष्ट्र गौरव अवार्ड 2024 का शुभंकर लोगो जारी करते हुए पार्षद नीलम ने सभी से पंचकूला पहुंचने का आह्वान किया साथ ही समाचार क्यारी को निष्पक्ष निष्कलंक निडर पत्रकारिता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों विभिन्न आर ड्बलयू के प्रधानों समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों को संपादक राजेश कुमार जी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंटकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में सभी ने देशभक्ति गीतों पर झूमकर नाच कर गाकर खुशियां मनाई