राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
आईएएस अधिकारी मनीष रंजन के करीबियों के साथ साथ पेयजल स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएसी हरेंद्र सिंह,मंत्री के भाई विनय ठाकुर और कई विभागीय इंजीनियर, कारोबारी के ठिकानों पर दबिश की सूचना
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच झारखंड में फिर एक बार प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा राजधानी समेत झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बता दे कि रांची के रातू रॉड स्थित इंद्रपुरी में विजय अग्रवाल नामक एक कारोबारी के घर छापेमारी चल रही है. मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहले सुबह से ही ईडी की छापेमारी शुरू हुई है. वही मोरहाबादी इलाके के हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी चल रही है बताया जा रहा है कि यह मकान एक वरिष्ठ अधिकारी के करीबी रिशतेदार का है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घोटाले से जुड़ी हुई है।
राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन के करीबियों के यहां भी छापेमारी की बात सामने आ रही है,
आईएएस अधिकारी मनीष रंजन के करीबियों के साथ साथ पेयजल स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएसी हरेंद्र सिंह,मंत्री के भाई विनय ठाकुर और कई विभागीय इंजीनियर, कारोबारी के ठिकानों पर दबिश की सूचना