रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, सुबह-सुबह शुरू हुई कार्रवाई
–रांची के आजसू नेता सह जमीन कारोबारी चुन्नू खान के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची -: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है। इसके अलावा ईडी की टीम कई अंचल अधिकारी और जमीन कारोबारियों के यहां भी छापेमारी कर रही है।आईएएस छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं। रांची के अलावा जमशेदपुर, सिमडेगा, हजारीबाग, कोलकाता, गोपालगंज में ईडी की टीम ने एक साथ दबिश दी है। सूचना है कि ईडी ने उनकी पत्नी के भी ठिकानों पर कार्रवाई की है।
इधर,सूचना है कि आईएएस अधिकारी पर जमीन की हेरा फेरी मामले में ईडी ने दबिश बनाया है। फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है। छापेमारी सुबह छः बजे से शुरू है। इस छापेमारी में ईडी के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद है। इसके अलावा कई जमीन दलाल के ठिकानों पर भी रेड जारी है।
हिंदपीढ़ी में कुछ जमीन कारोबारी के घरों पर छापेमारी –
ईडी की टीम आजसू नेता सह जमीन कारोबारी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है ।अशरफ खान के हिंदपीढ़ी (रांची) समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी सुबह से जारी है। ईडी को जानकारी मिली थी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान बड़े पैमाने पर जमीन का कारोबार करता है और उसका सांठगांठ कई अंचलाधिकारियों के साथ है।