डायरेक्टरेट ऑफ विजिलेंस और एंटी-करप्शन ने ईडी के एक अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार
तमिलनाडु के डायरेक्टरेट ऑफ विजिलेंस और एंटी-करप्शन ने ईडी के एक अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारी अंकित तिवारी को डीवीएसी ने शुक्रवार को डिंडीगुल में एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था. अधिकारी के मुताबिक, तिवारी अपनी टीम के साथ लोगों को धमकाकर उनके ईडी से जुड़े मामलों को बंद करने के लिए रिश्वत ले रहे थे. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब तमिलनाडु सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार पर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इसके अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के ‘उत्पीड़न’ के लिए ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है