Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » एमजीएम थाना क्षेत्र गोलियों की गूंजी आवाज पुलिस मामले की जांच में जुटी
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    एमजीएम थाना क्षेत्र गोलियों की गूंजी आवाज पुलिस मामले की जांच में जुटी

    Devanand SinghBy Devanand SinghJuly 16, 2023No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    एमजीएम थाना क्षेत्र गोलियों की गूंजी आवाज पुलिस मामले की जांच में जुटी

     

    जमशेदपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं आए दिन गोली चालन की घटना घट रही है ताजा मामला एमजीएम थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने बच्चों के विवाद में गोली चालन की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

    अपराधी आए दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दें रहे है. शनिवार को ही बागबेड़ा और सोनारी थाना क्षेत्र में फायरिंग के बाद अब एमजीएम थाना क्षेत्र से फायरिंग की घटना सामने आई है जहां अपराधियों ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी ने बच्चों के विवाद के बाद फायरिंग कर दी.

     

     

    अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए पवन कुमार राय ने बताया कि उनका छोटा बेटा सार्थक पड़ोसी के बच्चे के साथ मिलकर साइकिल चला रहा था. तभी दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.

     

     

    विवाद के बाद पड़ोसी के बच्चे की मां ने उनके बेटे का हाथ मडोड़ दिया. थोड़ी देर बाद आस–पास के लोग उसके घर पहुंचे और हाथ मडोड़ने का विरोध किया पर महिला के पति ने देख लेने की बात कही. इसके ठीक 10 मिनट के बाद ही

     

     

    उनके छोटा बेटा सड़क पर साइकिल चला रहा था और बड़ा बेटा प्रियांशु बालकोनी में था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनके बड़े बेटे पर फायरिंग कर फरार हो गए.

     

    शव मिलने से सनसनी

    जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत एक्सएल आर आई के समीप मरीन ड्राइव स्थित नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

    शव को देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना बिष्टुपुर पुलिस को अपनी जहां बिष्टुपुर पुलिस दल बल के साथ शव वाले स्थान में पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकालने के प्रयास में जुट गई है हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है जहाँ शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई

     

     

    भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में बारिडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विधायक सरयू राय ने रामार्चा पुजा महाप्रसाद वितरण में सक्रीय रहे कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार प्रकट किया.

     

    –बिष्टुपुर स्थित निर्मल महतो गैस्ट हाउस में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की एक बैठक हुई, जहां कार्य समिति गठन करने से पहले संगठन से संबंधित लोगों से राय शुमारी ली गई

     

    राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 2 जुलाई को गुमला में हुई थी ! उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश और सभी जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया गया था ! अब प्रदेश और जिला कार्यसमिति गठन करने से पहले प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू सभी जिला में जाकर संगठन से सम्बन्धित लोगों से रायसुमारी कर रहे हैं ! इसी क्रम में आज जमशेदपुर महानगर के लोगों के साथ रायसुमारी किया गया !
    प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सभी जिला में रायसुमारी सम्पन्न हो जाने के बाद अगस्त माह में प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्ष का घोषणा करूंगा ! उन्होंने यह भी कहा कि तेली समाज भाजपा को 99% वोट देता है फिर भी भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है , भागीदारी नहीं देती है और मोदी के नाम पर सिर्फ ठगती रहती है ! अब भागीदारी नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर जागरुक वोटर होने का परिचय देगा तेली समाज !

    भागमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन बारिडीह स्थित रिक्रिएशन क्लब में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. श्री राय ने रामार्चा पुजा में सक्रीय रूप से महाप्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान करने वाले भाजमो कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार प्रकट किया. सरयू राय ने कहा की रामर्चा पुजा प्रसाद वितरण कार्य में पार्टी के सभी मंडलों से कार्यकताओं , समर्थकों के साथ श्रीवारी सेवा दल की महिलाओं व पुरूषों ने भी सेवा दिया. श्रीवारी सेवा दल का यह समुह निस्वार्थ सेवा भाव देने वाला था. उनके प्रति अनुग्रह व्यक्त करता हूँ. ऐसे समुह से प्रेरणा मिलती है और राजनीति में कार्य करने वालो के हृदय में सेवा की भाव उत्पन्न होती है. हम जहाँ है वहाँ ही सेवा भाव से सामाजीक व धार्मिक आयोजनो में लगे. महा प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएँ डटी रही उन सभी के प्रति आभार सह सम्मान प्रकट करते है.

    श्री राय ने कहा की आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथी पर जमशेदपुर में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी अभी से प्रारंभ करे और अधिक से अधिक रक्त संग्रह हो यह लक्ष्य तय करे. वर्ष 2024 को राज्य में होने वाले लोकसभा व राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर दिनांक 23 जुलाई को राँची में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है. लोकसभा में जो देश को इकठ्ठा रखना चाहता है उसका सहयोग करेंगे. श्री राय ने कहा की राज्य की 30-35 सीटो में विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. रांची में बैठक कर आगे का रास्ता तय करेगे. पलामू सहित अन्य कई जिलों से से कई लोग विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक दावेदार हमसे सम्पर्क कर रहे है.

    श्री राय ने कहा गोलमुरी केबुल टाउन में एक बहुत बड़ा मंदिर आधा अधुरा पड़ा हुआ है कोई विग्रह भी अंदर नहीं है. पीछले दिनों गढ़वा में संत श्री जी एल स्वामी से मिलकर उक्त मंदिर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया. उनका संकेत मिला की मंदिर को बनाने की पहल करे. मंदिर एक भव्य स्वरूप हो जाए. पुरे जमशेदपुर के लिए एक आकर्षक मंदिर बन जाए यह हमारा प्रयास है.

    श्री राय ने कहा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में विकास के एक दर्जन काम ऐसे है जो 25 साल में नहीं हुआ था वह अब पूर्ण हुए. बहुत इलाकों में पीने का पानी नहीं था वहाँ पेयजल की व्यवस्था प्रारंभ हुई. बिजली के लिए समिती बनी. जेबिविएनएल और टाटा के अधिकारी बैठक कर क्षेत्रवार टाटा की बिजली प्रदान करने के लिए सहमत हुए. जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया के विभिन्न इलाकों में टाटा की बिजली पानी मिलने पर सहमती बनी. पहली बार 12 साल पानी की टंकी साफ हुई. बिरसानगर में 9600 से अधिक प्रधानमंत्री आवास बन रहा है. जिसमे मोहरदा पेयजल परियोजना से पेयजल आपूर्ति सक्षम नहीं है. दिनांक: 18 जुलाई को इसी के निमित्त रांची में नगर विकास विभाग के द्वारा बैठक बुलाई गई है. बैठक में पुरे जमशेदपुर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए अपनी बात रखूँगा.

    मंच का संचालन भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन विजय नारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, चंद्रशेखर राव, राजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, सुधीर सिंह, आकाश शाह, काशीनाथ प्रधान, इंद्रजीत सिंह, मिष्टु सोना, प्रवीण सिंह, अमर चंद्र झा, राजीव चौहान, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, कैलाश झा, जयप्रकाश सिंह, मांकेश्वर चौबे, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना, तिलेश्वर प्रजापति, दुर्गा राव, चुन्नु भुमिज, महेश तिवारी, नवीन कुमार, मनोरंजन सिन्हा, अमन सिंह, असीम पाठक, अभय सिंह, गणेश चंद्र, पुतुल सिंह, किरण सिंह, रंजिता राय, सुनिता सिंह, डी मणी सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleचोरों ने नकद समेत 2 लाख के सोना चांदी की चोरी कर हुआ फरार
    Next Article राजकीयकृत मध्य विद्यालय छतौना में आम सभा का किया गया आयोजन

    Related Posts

    सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स जमशेदपुर की 75वीं वर्षगांठ और प्लेटिनम जुबली जयंती को चेंबर के सदस्यों के द्वारा तैयारी जोर-जोर से

    May 23, 2025

    सड़क हादसे के शिकार लोगों को अब डेढ़ लाख तक का मिलेगा निशुल्क इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने सभी CMHO को दिए ये निर्देश

    May 23, 2025

    मकान तोड़ने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

    May 23, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स जमशेदपुर की 75वीं वर्षगांठ और प्लेटिनम जुबली जयंती को चेंबर के सदस्यों के द्वारा तैयारी जोर-जोर से

    सड़क हादसे के शिकार लोगों को अब डेढ़ लाख तक का मिलेगा निशुल्क इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने सभी CMHO को दिए ये निर्देश

    मकान तोड़ने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

    ज्योति मल्होत्रा : बेगुनाह या गद्दार?

    सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता

    जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे – आनन्द बिहारी दुबे

    कांग्रेस प्रवक्ताओं से खरगे की अपील : जाति जनगणना का विषय जनता के बीच ले जाएं

    झारखंड में अगले कुछ दिन आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान

    अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत का किया भ्रमण, भारत सरकार द्वारा सुपोषित ग्राम पंचायत के रूप में किया गया है चयनित

    दुष्कर्म का आरोपी युवक 12 घंटे के अंदर पुलिस के शिकंजे में 

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.