प्रवासी श्रमिकों के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने टाटा नगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, एआरएम व रेल एसपी भी रहे मौजूद
▪️स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, सेनेटाईजर की पर्याप्त उपलब्धता व संक्रमण से बचाव को लेकर अन्य सुरक्षा मानकों पर पदाधिकारियों ने किया विमर्श
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार एवं अन्य राज्यो में आंशिक लॉकडॉउन की स्थिति को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों का अपने गृह जिले में वापसी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल श्रमिकों के आगमन की तैयारियों को लेकर टाटा नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे, मौके पर एआरएम व रेल एसपी भी मौजूद रहे । इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर में बस स्टैंड आदि का निरीक्षण किया तथा सभी श्रमिकों के सकुशल घर रवानगी व कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर विमर्श किया। श्रमिकों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए हेल्प डेस्क के साथ साथ वालंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी बसों में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर व अन्य जरूरत की सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहीं से पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड व दूसरे जिलों के श्रमिकों को अपने गंतव्य स्थान के लिए बस से रवाना किया जाएगा जहां राज्य सरकार के निर्देशानुसार 7 दिन के लिए सभी क्वारन्टीन किये जायेंगे। 07 दिन के उपरांत पुनः RAT जांच में नेगेटिव आने की स्थिति में उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया स्टेशन परिसर में मौजूद लोग किसी भी परिस्थिति में कम से कम 2 गज की सामाजिक दूरी व हमेशा फेस मास्क लगाकर रहना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।