पूर्वी विधानसभा क्षेत्र समस्यायों से ग्रसित हो त्राहिमाम् कर रहा, और सरयू जी बन्ना फोबिया से सक्रंमित है:प्रभात ठाकुर
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रभात ठाकुर ने सरयू राय पर पलटवार करते हुए कहा कि *चलनी कभी सुप को दुषा नही करते*! विधायक सरयू राय अपने एक झूठा बयान को सच साबित करने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहे है और मनगढंत आरोप लगाए जा रहे है! पिछले चार-पाँच दिनों में पल्टी मारना कोई विधायक सरयू राय से सीखे! पहले बिना पुख्ता जानकारी के आनन-फानन में सरयू राय आरोप लगाते है कोविड के नाम पर प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए निकासी कर करोड़ो का घोटाला किया, फिर मंत्री कोषांग के कर्मचारियों पर राशि के बंदरबाट का आरोप लगाया, ! जब विधायक सरयू राय जी से प्रोत्साहन राशि निकासी का प्रमाण मांगा गया और बेबुनियाद आरोपो से बाज आने कहा गया तो आज नया बयान जारी कर कह रहे कि 31 मार्च को सर्वर बंद होने के कारण पैसा निकासी नही हुआ! आखिर किस आधार पर अब तक विधायक सरयू राय एक लोकप्रिय और बेदाग मंत्री पर इतनी गंभीर आरोप लगा दिए! अपने क्षेत्र के निक्कम्मे विधायक के रूप में चर्चित सरयू राय को झारखंड के लोकप्रिय जन नायक पर इतना घटिया छीटा-कसी करने का कोई अधिकार नही है!राय जी धूर्तता वाली गंदी राजनीति तत्काल बंद कर अपने क्षेत्र पर ध्यान दे! अपनी नाकामी का ठीकरा बन्ना गुप्ता जी पर फोड़ना सरयू राय जी कि फिदरत बन गई है, जबकि सरयू राय जी का पूर्वी विधानसभा क्षेत्र समस्यायों से ग्रसित हो त्राहिमाम् कर रहा, और सरयू जी बन्ना फोबिया से सक्रंमित है!