पूर्वी सिंहभूम जिले के नये उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदभार ग्रहण के दूसरे दिन ही जिले के तमाम प्रसाशनिक अधिकारीयों के साथ अहम् बैठक की, जहाँ जिले भर मे चल रहे योजनाओं की वस्तु स्तिथि की जानकारी हासिल की.
बता दें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त तमाम योजनाएं जिले मे चलाई जा रहीं है, बैठक मे जिले के उच्चस्त पदाधिकारियों के साथ साथ तमाम सी.ओ एवं बी.डी.ओ मौजूद रहे, इस दौरान जिले के उपायुक्त ने तमाम योजनाओं के प्रगति की जानकारी हासिल की,
खास कर राज्य सरकार की नई योजना अबुआ आवास के कार्य प्रगति पर यहाँ ज़ोर दिया गया, बातचीत के क्रम मे जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा की तमाम योजनाएं समय सीमा के तहत पूर्ण हो इसपर उनका ज़ोर है ताकि सही समय पर लाभुकों कों इसका लाभ पहँचाया जा सके.