जमशेदपुर -: दिनांक 10 जनवरी 2023 को जिला में होने वाले आगामी जिलाध्यक्ष हेतु चुनाव के प्रत्याशी “श्री पवन अग्रवाल” के आग्रह पर एक बैठक गोलमुरी बाजार में रखी गई जिसमें शाखा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। श्री अग्रवाल द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के बारे में अपनी बातों को विस्तार से रखा। पवन ने चुनाव में मत स्वरूप आशीष देने का निवेदन किया। गोलमुरी शाखा के सदस्यों द्वारा श्री अग्रवाल के समक्ष किए गए सवालों का जवाब श्री अग्रवाल ने बखूबी दिया।
समाज के सबसे अंतिम परिवार को समाज से जोड़ कर मजबूती प्रदान का आग्रह किया।
शिक्षा और चिकित्सा कोष गठित करने की बात भी बैठक में कही। पिछले 27 सालों में समाजहित में किये गए कार्यो का लेखा भी पवन ने समाज के सामने प्रस्तुत किया। अपने विजन के रूप में कई कार्यो की चर्चा कर समाज के लोगो को अवगत कराया। जिसका लोगो ने समर्थन किया।
“चाय पर होने वाली चर्चा” पर एक बात और सामने आयी की सबसे पहले सर्वसम्मति बनाई जाए अन्यथा दो अथवा दो से ज्यादा प्रत्याशी होने पर सभी प्रत्याशी को एक मंच पर लाकर समाज के लिए किए गए कार्यों एवं किए जाने वाले कार्यों के संदर्भ में चर्चा की जाए। बैठक में सभी सदस्य संतुष्ट दिखे एवं
अगले होने वाले चुनाव पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर मारवाड़ी समाज को मजबूत करने का भरोसा दिया। बैठक की शाखा प्रमुख अध्यक्ष कमल लढ़ा ने किया। श्री सीताराम अग्रवाल , श्री मामराज गुप्ता,श्री कैलाश अग्रवाल,श्री शंकर अग्रवाल, श्री मदन अग्रवाल,श्री धन्ना लाल,श्री मुरारी लाल गोयल,श्री कमल कांत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,संजय गुप्ता, दीपक अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।