बजट सत्र के दौरान विपक्ष और अपने से गिरे दिखे मुख्यमंत्री, सुबह का आलम ऐसा हो फिर शाम का आलम क्या होगा
झारखंड में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सरकार को घेरने घेरने के लिए विपक्ष ने तगड़ी रणनीति बनाई है. लेकिन हालात जो दिख रहे हैं, उसमें विपक्षी दलों को कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है. यहां तो अपने ही बिजली गिरा रहे हैं
स्थानीय नीति को लेकर अपनी ही सरकार का पोल हमेशा खोलने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम बजट सत्र के दूसरे दिन अनोखे अंदाज में विधानसभा परिसर पहुंचे. हरे परिधान में सजे लोबिन हेंब्रम के कंधे पर बांघी में सजा दो घड़ा सरकार के विरुद्ध उलगुलान का संदेश दे रहा था. इस दौरान मीडिया के सुर्खियों में बने लोबिन हेंब्रम ने सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.
विपक्ष ने कहा राज्य में उद्योग का स्वरूप बदल गया है. यहां ट्रांसफर पोस्टिंग की बोली लगती है. बिरेन्द्र राम कौन हैं. कहां से आई अरबों की संपत्ति. उसको किसका संरक्षण है. मीडिया से जानकारी मिली है कि उसने दो मंत्री का नाम लिया है. वह दोनों मंत्री कौन हैं. इस पर बन्ना गुप्ता ने विपक्ष से पूछा कि अडाणी के कौन हैं मोदी जी के. विरंची नारायण ने कहा कि पंकज मिश्रा कौन है. वह जेल में है. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश और पूजा सिंघल पर अब तक FIR क्यों नहीं कराया सरकार ने. प्रेम प्रकाश के घर AK47 मिला लेकिन कार्रवाई हुई सिपाही पर.
राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में राम चंद्र सिंह के वक्तव्य के बाद सदन में उठा पूजा सिंघल और निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के करप्शन का मामला.
भानु ने सरकार को घेरा
उन्होंने कहा कि माननीय विधायक सिर्फ लिखी हुई बातें पढ़ रहे हैं. भानु प्रताप शाही ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि कितने गरीबों को पेट्रोल सब्सिडी मिला… इसपर चुटकी लेते हुए प्रदीप यादव ने कहा कि अदानी और अंबानी के लिए पेट्रोल का दाम किसने बढ़ाया
विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार के सर्वजन पेंशन योजना की खूब तारीफ की.
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में अपने ही हेमंत सोरेन के लिए मुसीबत की वजह बनते जा रहे हैं. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने अपने जनप्रतिनिधि की हत्या के बाद आरोप लगा दिया कि कानून-व्यवस्था राज्य में बची नहीं है. 60-40 का खेल राज्य में चल रहा है.बजट सत्र के पहले दिन जिस तरीके से अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया वह अभी चर्चा में ही था कि दूसरे दिन लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोल दिया
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आगाज है अंजाम अभी बाकी है