सप्तमी पर शीतला माता मंदिर सोनारी में नवरात्रि जंवारा पूजा के दौरान श्री सरयू राय समेत कई प्रमुख नेताओं व अतिथियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मान
श्री श्री सार्वजनिक नवरात्री जवांरा पूजा शीतला माता मंदिर मरार पारा सोनारी में सप्तमी के दिन माता रानी के दरबार में शिश नवाने और मां का आर्शीवाद लेने के लिए जमशेदपुर के लोकप्रिय विधायक श्री सरयु राय जी, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह जी, पूर्व मंत्री श्री दुलाल भूईया ,झा मु मो के वरिष्ठ सह समाज सेवी श्री आस्तिक महतो जी, समाज सेवी राजकुमार सिंह जी, जिला परिषद श्री पंकज सिन्हा जी,कमल राम यादव जी,झा मु मो श्री अजय रजक जी, गंगा प्रसाद जी, रमेश यादव जी, मच्छन्दर निषाद जी,भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद जी,मूकूल मिर्श्रा जी, ,अरूण सिंह जी,रतण महतो जी,रवि ठाकुर जी, एम डी शुक्ला जी, लाल जी प्रसाद जी, पोद्दार, अभिषेक डे,राहुल तिवारी,प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, संजय मूण्डा, महेंद्र यादव,तथा अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी युवा मंच एवं महिला मंच के आए हुए सभी अतिथियों का माता रानी के दरबार में अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।