सरायकेला-खरसावां: हर दिन बढ़ते ठंड को देखते हुए सरायकेला दुर्गा सोरेन सेना जिला कमेटी ने जिले के लगभग हर चौक चौराहे जिसमें मुख्य रुप से आदित्यपुर,आर.आई.टी मोड़,आदित्यपुर टोल ब्रिज चौराहा,बीको मोड़ सबसे ज्यादा आबादी वाला चौराहा लाल बिल्डिंग चौराहा,उषा मोड़, कांड्रा टोल ब्रिज चौराहा एवं सरायकेला अनुमंडल के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कर रही है. जिसमें जिला अध्यक्ष सन्नी सिंह के नेतृत्व में ,जिला उपाध्यक्ष राजा टूडू,गुड्डू सिंह,मनदीप महाली रोबिन हांसदा, सवेरा कुमार गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष मोहन सामड वरिष्ठ कार्यकर्ता अंकित जी विजय जी, मुकेश सिंह जी, छोटू जी अजय यादव जी और सुनील कुमार मुख्य रूप से महासचिव पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ मिलकर पूरा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया है और मौसम को देखते हुए यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। यह आलाव मुख्यत: ऐसे ग्रामीण जो रोजमर्रा के काम जैसे सब्जी बेचकर या छोटे-मोटे दुकान लगाकर अपने जीवन को चलाने के लिए प्रतिदिन बाजार जाते हैं और ऐसे मजदूर और कर्मचारी जो परिवार के भरण-पोषण के लिए बढ़ती शीत लहर में भी प्रतिदिन नौकरी और अलग-अलग कारखाने जाते हैं को इस बढ़ती ठंड से राहत दिलाने में काफी मददगार साबित होगा।हमारी प्राथमिकता ऐसे तमाम लोग जिन्हें सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल पा रही है को सुरक्षित रखना है।