दुमका भारतीय जनता पार्टी दुमका लोकसभा चुनाव में एक बार फिर अपनी दुमका लोकसभा सीट बचाने में जुट गई है।पिछले 2019 के चुनाव में बीजेपी के सुनील सोरेन शिबू सोरेन जेएमएम को हराकर सांसद बने लेकिन इस बार दुमका के राजनीति मैदान में बीजेपी ने जेएमएम से तोड़कर शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रबधू सीता सोरेन को दुमका लोकसभा प्रत्यासी बनाया है।
सुनील सोरेन सांसद का नाम पहले बीजेपी की ओर से तय किया गया लेकिन बाद में बीजेपी केंद्रीय कोर कमिटी ने सीता सोरेन को दुमका लोकसभा से टिकट दे दिया।दुमका लोकसभा का चुनाव 1 जून अंतिम चरण में होना है लेकिन बीजेपी अपनी दुमका लोकसभा सीट को बचाने के लिए लगातार रणनीति बनाने में जुटी है क्योंकि जेएमएम ने इस बार शिकारीपाड़ा के बिधायक नलिन सोरेन पर भरोसा जताया है।बीजेपी लोकसभा क्षेत्र से कैसे अधिक से अधिक बोट बटोर सके इसको लेकर बाबू पाड़ा स्थित बीजेपी लोकसभा कार्यालय में बीजेपी के तीन बिधानसभा क्षेत्र दुमका, शिकारीपाड़ा और जामा के कोर कमिटी के कार्यक्रताओं के साथ बैठक किया ।
जिसमे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिचित कैसे हो इसको लेकर कार्यकर्ताओं के बीच रणनीति बनाने पहुँचे।बीजेपी के इस अहम बैठक में दुमका लोकसभा प्रत्यासी सीता सोरेन मौजूद हुई इसके साथ ही वर्तमान सांसद सुनील सोरेन ,दुमका लोकसभा संजोजक सारठ बिधायक रणधीर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष लुईस मरांडी,प्रदेश महामंत्री मुन्ना मिश्रा लोकसभा प्रभारी गणेश मिश्रा पूर्व मंत्री राज पलिवार सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद हुए जिसके साथ मिलकर लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बाबुलाल मरांडी ने कहा कि यहां की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है इस बार भी बीजेपी पर भरोसा दिखाते हुए जीत बीजेपी को मिलेगी।बीजेपी 365 दिन काम करती है लेकिन दूसरे दल इसी चुनाव में आकर चुनाव मैदान में खड़े हो जाते है और बाकी समय भस्टाचार करने में लगे रहते है आज सब के सामने है झारखंड में किस तरह लॉ एंड आर्डर बिगड़ा हुआ है कोई लोग सुरक्षित नही है भस्टाचार चरम पर है झरखण्ड में पिछले बार 14 मे से 12 सीट बीजेपी के पास थी लेकिन इस बार 14 मे से 14 सीट बीजेपी के पास होगी।