दुमका : खाने में गिरी छिपकली, परिवार के 6 सदस्यों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती
खाना बनाते वक्त एक छोटी सी लापरवाही क्या कुछ कर सकती हैं इसका एक जीता जागता उद्धरण दुमका में देखने को मिला. दुमका जिला के सदर प्रखंड के लहडंगी गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक परिवार के 6 सदस्य खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हो गए. बेहोश होने वालों में प्रेमशीला किस्कु और उसके 5 बच्चे शामिल थे.
गांव के पीडीएस दुकानदार मेरी मुर्मू द्वारा इसकी सूचना दुमका सदर बीडीओ को दी गयी. सूचना मिलते ही जांच के लिये बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ गांव पहुचे. गांव पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि खाना में मृत छिपकली गिरा हुआ था. डॉक्टर ने सभी का स्वास्थ्य किया. सभी को उल्टी कराया गया उसके बाद सभी सदस्यों को होश आया. होश में आने के बाद सभी को एम्बुलेंस की मदद से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है.
सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. बीडीओ और डॉक्टर द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि खाना और पानी को ढक कर रखें. बासी भोजन या दूषित भोजन ना करें.