दुमका:पिटाई के विरोध में दुमका बस स्टैंड में तोड़फोड़ ,व हंगामा
काउंटर कर्मी पर दिशोम प्राणिक पर पिटाई का आरोप ।
तीन घंटे तक छात्रों ने बस स्टैंड के बाहर मुख्य मार्ग को जाम किया ।
दुमका /दुमका का अटल बिहारी बस स्टैंड मारपीट का अखाड़ा बन गया । आदिवासी छात्रों ने दिशोम प्राणिक बेनीलाल की पिटाई के विरोध में तीन घंटे तक दुमका डीसी चौक मार्ग को जाम रखा । साथ ही कई लोगों की जय कर पिटाई की । इसके अलावा बस युनियन के सदस्यों के लिए बने भोजन को भी नष्ट कर दिया । एक दर्जन से अधिक टेबुल कुर्सियां भी तोड़ डाली । पुलिस के साथ भी अभ्रद व्यवहार किया । विवश हो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तीन छात्रों को हिरासत में लिया इसके बाद कहीं जाम समाप्त कराया जा सका । इस बस युनियन वालों ने भी इसके विरोध में अनिश्चितकाल के लिए बसों का परिचालन ठप कर दिया
। देर शाम बड़ी संख्या में आदिवासी छात्र हिरासत में लिए गये साथी के समर्थन में नगर थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की । पुलिस ने हिरासत में लिए गये तीनों छात्र को छोड़ दिया ।
बतातें चलें कि सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब बेनीलाल टुडु मां के साथ बस स्टैंड आया ।
उसने संजय नीरज के काउंटर पर जाकर दलाई जाने वाली गाड़ी की जानकारी मांगी। वहां कर्मी से उसकी बहस हो गई ।इसपर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में आदिवासी छात्र वहां पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए जाम लगा दिया । कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई ।