पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय :भीषण गर्मी, तेज धूप और गर्म हवा के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसके मद्देनजर समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7:00 बजे से से 9:00 बजे तक ही चलेंगे। इसी बीच में बच्चों को गर्म नाश्ता और खाना भी खिलाया जाएगा। आईसीडीएस निदेशक के आदेश के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिया है। पेरासिटामोल सिरप की भी व्यवस्था की जा रही डीपीओ सुगंधा शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी और जिले में चल रहे अत्यधिक लू का आंगनबाड़ी केंद्र लू पर संचालित स्कूल पूर्व शिक्षा कार्यक्रम में आने वाले छोटे-छोटे बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। इसके मद्देनजर डीएम के आदेश पर केंद्र संचालक समय में परिवर्तन किया गया है। अगले आदेश तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक ही चलेंगे। इसी बीच में बच्चों को नाश्ता और गर्म खाना भी खिलाया जाएगा। भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए उपाय लू करने के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक घोल (ओआरएस) और पेरासिटामोल सिरप की भी व्यवस्था की जा रही है।