जमशेदपुर -: अपराधी तो अपराधी उचक्के भी जमशेदपुर पुलिस को इन दिनों आंख दिखा रहे हैं. शहर का कोना- कोना उच्चको के आतंक से त्रस्त है. खासकर रिहायशी इलाकों में यदि उचक्के तांडव करें तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. दिनदहाड़े एसएसपी कार्यालय के समीप
फेरी कर रहे एक दुकानदार का साइकिल एक उचक्का ले उड़ा, हालांकि एक उचक्के को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. वैसे सुबह की घटना में भी उचक्का पुलिस के हाथ लग गया. वहीं दिनदहाड़े जिला मुख्यालय के समीप छिनतई की घटना से पुलिस प्रशासन की
कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. छोटे- मोटे अपराधी भी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. हालांकि ये सभी अपराधी नशेड़ी गैंग के हैं, जो ब्राउन शुगर, अफीम, शराब और गांजा के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिस पर नकेल कसना पुलिस के लिए दिनोंदिन चुनौती बनती जा रही है.