बलिया के मनसेरपुर-शादीपुर पथ पर ट्रेक्टर पलटने से इंजन से दबकर चालक की मौत परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआबजे की मांग की
कृष्ण कुमार
बलिया. थाना क्षेत्र के मनसेरपुर-शादीपुर पथ पर शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से इंजन के नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी है. घटना सादीपुर दियारा जाने वाली सड़क पर सनहा-गोरगामा बांध से दक्षिण तीखा मोड़ के समीप की है. जिस घटना में चालक की मौत ट्रेक्टर के इंजन के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक चालक की पहचान पहाड़पुर निवासी विनय साह के 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में कराई गयी है. घटना की सूचना राहगीरों के द्वारा बलिया पुलिस को दी गयी. जिस सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज भी दिया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों ने बताया कि बलिया दियारा में मनसेरपुर एवं सादीपुर दियारा गांव के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का चौडी़करण के साथ निर्माण कार्य चल रहा है.जिस निर्माण कार्य में उक्त ट्रैक्टर भी मिट्टी ढोने के काम में लगा हुआ था. शुक्रवार की सुबह चालक ट्रेक्टर से मिट्टी ढो रहा था. उक्त रास्ते में सादीपुर एवं सनहा-गोरगामा बांध के बीच निर्माणाधीन सड़क पर मिट्टी गिडा़कर लौट रहा था. इसी बीच तीखा मोड़ के समीप चालक द्वारा ट्रेक्टर पर से नियंत्रण खो दिया. जिससे ट्रैक्टर ट्रेलर सहित सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी खा गया. फलस्वरूप ट्रेक्टर चालक की मौत ट्रैक्टर के इंजन से दबकर घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की खबर देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. थोडी़ देर में ही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों एवं राहगीरों की काफी भीड़ इक्कट्ठी हो गयी. इसके बाद जेसीबी के सहयोग से ट्रेक्टर इंजन में दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया. बलिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों के बीच कोहराम मच चुका है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुमन अपने माता-पिता के तीन पुत्रों में से माझील था.एक वर्ष पूर्व ही मृतक का बडा़ भाई की मौत बीमारी से हो गया था. घटना के बाद परिजनों के द्वारा मृतक के शव को लेकर मनसेरपुर-शादीपुर पथ को काफी देर तक जाम कर दिया गया. बीडीओ सुधीर कुमार की पहल पर काफी देर बाद जाम को हटाया गया. घटना के संबंध में दियारा भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना में हुई मजदूरों की मौत के बाद मजदूरों को मुआवजा नहीं मिल पाता है. उन्होंने बलिया एसडीओ को कहा कि सड़क निर्माण या किसी भी तरह के निर्माण कार्य कराने वाले संवेदकों को मजदूरों का बीमा कराने को कहा जाय. ताकि मजदूरों के परिजनों को उचित मुआवजा मिल सके.