बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पानी टंकी में लगे मोटर का ( बेरिंग) टूट जाने से 1140 घरों में 19 जनवरी से पानी सप्लाई बंद, 15 से 20000 जनता पानी के लिए त्राहिमाम सुबोध झा
आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में 19 जनवरी कल से पानी सप्लाई बंद है, बैग बड़ा की जनता ने आकर कहा बागबेड़ा कॉलोनी पानी टंकी में लगे मोटर का बेरिंग टूट जाने से पानी सप्लाई बंद है,
सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के एसडीओ महेंद्र बैठा से बागबेड़ा में पानी सप्लाई क्यों बंद है,, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एस डी ओ महेंद्र बैठा ने कहा कुछ टेक्निकल खराबी मोटर का वायरिंग के टूट जाने से पानी सप्लाई बंद हो गई है,
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिकल के इंजीनियर 11:30 बजे आज 20 तारीख को बागबेड़ा जाकर टूटे हुए बेरिंग को चेंज कर और मरम्मत कर पानी को चालू करेंगे, यह प्रॉब्लम आदित्यपुर मोड फिल्टर प्लांट का नहीं है यह बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में बने पानी टंकी के पास लगे मोटर का है, सुबोध झा ने कहा फिल्टर प्लांट का काम बंद है,
एसडीओ बैठा ने कहा टुसू एवं मकर संक्रांति में सभी मजदूर छुट्टी पर गए हैं, इसलिए काम बंद है अभी मैं उनको फोन करता हूं दो-चार दिन में काम चालू हो जाएगा, बागबेड़ा कॉलोनी के 300 घरों में आज 2 वर्षों से पानी नहीं आ रहा है उन्होंने कहा निरीक्षण कर इसका समस्या का समाधान किया जाएगा, आज के फिल्टर प्लांट निरीक्षण करने में सुबोध झा के साथ मिथिलेश कुमार, राकेश मिश्रा और अजय कुमार थे,