बहुत ही दुखद खबर था शहर के एक युवा तेज तरार कुछ दिनों में अपने सामाजिक कार्य के बदौलत अपनी समाज में एक अलग पहचान बना चुका विगत कुछ दिनों से अपने बीमारी से जूझ रहे थे लेकिन कहता है दवा से ज्यादा असर दुआ में होता है आज यह देखने को मिला और वह युवा जिस तरह से कोविड-19 का समय मैं जरूरतमंदों के बीच हर संभव तन मन धन से हर संभव मदद करने का प्रयत्न किया और अपनी टीम के साथ चाहे खाने का सामग्री हो या किसी लड़की का शादी विवाह का हर संभव मदद किया आज उन्हीं सबके परिवारों के आशीर्वाद से वह नवयुवक तेज तरार सामाजिक कार्यकर्ता स्वास्थ्य होगा हम सबों के बीच आ चुका है *जिसका नाम रवी जयसवाल है*
रवी जयसवाल को कोविड-19 के समय कार्य को देखते हुए बहुत सामाजिक संगठनों ने मंच पर सम्मानित किए हैं