जमशेदपुर के निको जुबली पार्क में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन
बाल दिवस के अवसर पर जमशेदपुर के निको जुबली पार्क में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया. सभी को तीन श्रेणियों में विभाजित गया था.
सभी श्रेणी के तीन-तीन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. निको जुबली पार्क प्रबंधन द्वारा आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रेरित करना और महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
प्रतियोगिता में यूकेजी से कक्षा 3 तक के बाचों के लिए विषय-प्रकृति, कक्षा 4 से कक्षा 6 के लिए आपका पसंदीदा त्योहार / ग्लोबल वार्मिंग और कक्षा 7 से कक्षा 10 के लिए विजन झारखंड 2024 व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय रखा गया था.
विजेताओं को उनके प्रयासों और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाणपत्र और विशेष पुरस्कार दिए गए. बता दें कि निको पार्क में 14 नवंबर से 30 नवंबर तक लोगों को टिकटों पर 40 फीसदी की छूट दी जा रही है.