आदित्यपुर 111 सेव लाइव नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर ओपी आनंद गिरफ्तार
देर शाम आईटी पुलिस ने 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर ओपी आनंद को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया ज्ञात हो कि आनंद के खिलाफ आर आई टी थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने और कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों से ज्यादा पैसा लेने के आरोप के साथ साथ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर असंसदीय भाषा प्रयोग करने का आरोप है उपायुक्त के आदेश पर 8 सदस्य टीम मामले की जांच कर रही थी
डॉक्टर ओपी आनंद ने मामले को राजनीतिक रूप देने का किया था प्रयास
मामला तूल पकड़ने के बाद डॉक्टर ओपी आनंद ने जातीय व राजनीतिक संगठनों को अपने पक्ष में कर इसे राजनीतिक रूप देने का प्रयास भी किया था इस पूरे मामले में कांग्रेस के कुछ नेता बटे हुए दिखे तो जातीय संगठन ने भी इसका पुरजोर विरोध किया था
उल्लेखनीय है कि नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टर रक्षित पर भी सवाल खड़ा हो रहे हैं सूत्रों से पता चला है कि डॉक्टर रक्षित एम बी बी एस ए एम हैं और वे 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम के अलावे उमा हॉस्पिटल मानगो में भी अपनी सेवा दे रहे हैं