बखरी ,बेगूसराय : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ ए पी जे अब्दुल कलाम के पुण्य तिथि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक वसंत कुमार ने डॉ कलाम साहब के विचार साझा करते हुए कहा कि “हम सभी के पास एक समान प्रतिभा नहीं होती, लेकिन हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के समान अवसर होते हैं। “युवा पीढ़ी को नई दिशा देने वाले मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध भारत रत्न, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की सोच को आत्मसात करने की सलाह दी। श्री अहमद ने उनके विचार और सादा जीवन पर भी प्रकाश डाला। इतने सम्मानित पदों को सुशोभित करते हुए भी अपने आप को एक सामन्य आदमी के रूप में रखा। इनका जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर 1931 को एक साधारण से परिवार में हुआ था। सादा जीवन उच्च विचार के मालिक का निधन 27 जुलाई 2015 को हुआ था। आज इनकी पुण्यतिथि पर हम सभी नमन करते हैं और उनके आदर्शो को, विचारों को, सपनों को जीवन के हर क्षेत्र में उतारने का संकल्प लेते हैं। मौके पर शिक्षक रामाशीष कुमार , कुमार गौरव सहित समस्त विद्यालय परिवार ने डॉ कलाम के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।