डॉ कफील का निशुल्क मेडिकल कैम्प हुआ सम्पन्न:
झारखंड स्वाभिमान मंच औऱ डॉक्टर कफ़ील स्माइल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित निशुल्क मेडिकल कैम्प उबैदुर रहमान हॉल ओल्ड पुरुलिया रोड में सम्पन्न हुआ,
संस्था के अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने बताया कि आज निशुल्क मेडिकल कैम्प में 200 से अधिक लोगो की स्वास्थ जांच हुई औऱ इन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गईं,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान सैयद सैफुद्दीन अज़दक थे, उन्होंने कहा कि डॉ कफील खान का यह हौसला और इंसानियत के लिए यह दर्द भारत के हर डॉक्टर में होना चाहिए।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड स्वाभिमान मंच के सदस्य नासिक अंसार, शाहिद रज़ा, मुहम्मद अज़हरुद्दीन, इम्तियाजुद्दीन, नईम खान, वकासुर रहमान, नज़रे हुसैन तौसीफ़ और कई सदस्य थे।