राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिले डाॅ गोस्वामी, राज्य के उच्च शिक्षा पर की चर्चा
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मिले तथा राज्य के उच्च शिक्षा पर चर्चा की । डाॅ गोस्वामी ने राज्यपाल से कोल्हान विश्वविद्यालय सहित राज्य के 4 विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति नियुक्त करने तथा राज्य के विभिन्न काॅलेजों में प्राचार्यो एवं शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली करने का आग्रह किया । डाॅ गोस्वामी ने बहरागोड़ा में महिला महाविद्यालय खोलने का भी राज्यपाल से अनुरोध किया । राज्यपाल से मिलने के पश्चात डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्यपाल जो विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं , उच्च शिक्षा के गुणात्मक परिवर्तन के लिए प्रयासरत हैं ।