नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में मना डॉ° बाबासाहब अम्बेडकर की जयंती
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर की जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे
उन्होंने कहा कि14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस आम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है।
इस पर मुख्य रूप से मौजूद रहे एडवोकेट निखिल कुमार, प्रिंसिपल जयदीप पांडे, शांति राम महतो, प्रकाश महतो, संजीत महतो, सशी प्रकाश महतो, शुभम साहू,पवन कुमार महतो,अजय मंडल, आदि उपस्थित रहे।