डेटन इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
राष्ट्र संवाद संवाददाता
डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर डेटन इंटरनेशनल स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. आंबेडकर को एक दूरदर्शी नेता, महान सामाजिक सुधारक और भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया और समाज में समानता, शिक्षा व अधिकारों की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि हम सभी डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों और मूल्यों को अपनाकर एक ऐसा समाज बनाएं, जिसमें हर व्यक्ति को सम्मान और सशक्तिकरण प्राप्त हो।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुचित्रा गुहा, बरनाली मंडल, शीलू रे, शांता करवा, शिल्पा बेहरा, शिल्पी बेहरा, सोमवारी मुर्मू सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।