रामनवमी अखाड़ा समिति की शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक दर्जनों लोग हुए शामिल
पाकुड़ नगर के रेलवे कालॉनी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री श्री 108 बजरंगबली अखाड़ा समिति की बैठक प्रेमचंद साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समिति के सदस्यों के अलावा पाकुड़ के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।बैठक में प्रमुख रूप से मुरारी मंडल,रूपेश राम,सुशील साहा,हिसाबी राय,महावीर भगत,दीपक राम,टोनी मंडल,अशोक मंडल,राजेश कुमार यादव,अमित साहा मौजूद थे। बैठक का संचालन सोहन मंडल ने किया।
बैठक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी महोत्सव के अवसर पर अखाड़ा सह शोभायात्रा निकालने पर गहन विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।बैठक में पाकुड़ के अधिक से अधिक सनातनी इस शोभा यात्रा में शामिल हो इसको लेकर जागरूकता लाने पर चर्चा की गई।समिति के सक्रिय सदस्य बाजार में घूम घूम कर सभी से यह आग्रह करेंगे की कम से कम आधा दिन 17 अप्रैल को शोभा यात्रा में शामिल हो।
श्री श्री 108 बजरंगबली अखाड़ा समिति के गुरु प्रेमचंद साहा ने बताया कि बजरंगबली का अखाड़ा विगत 63 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।रामनवमी महोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा-सह-अखाड़ा अपराहन 3 बजे रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर से निकाल कर बागतीपाड़ा चैती दुर्गा कैलाश नगर होते हुए सिंधीपाड़ा जैन मंदिर स्वामी विवेकानंद चौक से गांधी चौक रेलवे स्टेशन परिसर से होते हुए पुनःमुख्य मार्ग होते हुए पेट्रोल पम्प पंचमुखी हनुमान मंदिर श्याम नगर से नगर थाना तक जाएगी तथा पूनःबाईपास होते हुए अखाड़ा स्थल रेलवे कॉलोनी में अखाड़ा का समापन होगा।शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण करेगी।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में नौजवान रामभक्त भाग लेंगे।
बैठक में उपस्थित राजेश यादव ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण पाकुड़ नगर को बजरंगी झंडा से पाट दिया जाएगा।साथ ही शोभायात्रा में शामिल सभी राम भक्तों का स्वागत करने की व्यवस्था जगह-जगह पर किया जाएगा।इस बार पाकुड़ का रामनवमी इतिहास रचने जा रहा हैं।
बैठक में जीतू सिंह पिनाकी चक्रवर्ती दीपू राम दिनेश लालवानी धर्मेंद्र त्रिवेदी शानु रजक जयप्रकाश यादव विशाल भगत हर्ष भगत धनराज कुमार विनय रजक विशु ठाकुर संजय राय राजेश तुरी जीत दुबे सत्यम भगत अजय पाल विक्रम राय कार्तिक घोष पंकज अग्रवाल सुबर्जित दास पंकज साहा सुकू मंडल मिथिलेश मंडल सुरेश कुमार पवन भगत सहित दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।