थम गया प्रचार प्रसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी में कर ली चुनाव की पूरी तैयारी
बेगूसराय/अजय शास्त्री:- बेगूसराय डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कारगिल विजय सभागार भवन में मीडिया कर्मी को जानकारी दिया कि अब 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार प्रसार का शोर थम गया है ।अब कोई भी प्रत्याशी सभा या चुनाव प्रचार प्रसार समूह के साथ कहीं नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के 48 घंटे पहले किसी भी प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देकर पैसा बांटते हुए पकड़ते हैं, तो उनके ऊपर आदर्श आचार संहिता का प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।, साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार समाप्त होने के बाद सभी शहर के होटलो और लॉज में कोई भी बाहर के व्यक्ति ठहरे होंगे तो वह अगर पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान पकड़ाते हैं। तो उन्हें जिला से बाहर किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में निर्देश दे दिया गया है ।डीएम ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस के द्वारा अभी तक कुल 25 हजार 503 रुपये बरामद किए गए हैं। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी आज योगदान कर लिया है ।293 सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव में लगाए गए हैं। इसके अलावा 31 जोनल मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति चुनाव में की गई है ।जिला नियंत्रण कक्ष कल से जारी हो जाएगी । सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए 333 मतदान केंद्र पर ई-रिक्शा से मतदान करने के लिए मतदाता को ढोकर मतदान केंद्र पर लाया जाएगा। अभी तक 25 आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिले के विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सभी ठिकानों पर 6 बजे के बाद सघन जांच की कार्यवाही जिले के अंदर चल रही है ।अभी के बाद जिला के सभी बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान सघन रूप से प्रारंभ कर दी गई है। 20 थानो के के पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद