चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी,
रोशन कुशवाहा द्वारा सोमवार समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 की तैयारी को लेकर जिला में बनाये गये सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों / वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न की गयी ।इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एडीएम ,पीजीआरओ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की गयी। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मानव बल संबंधित सभी आकलन कर ली गयी है,आवश्यकता अनुसार सभी लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। सेक्टर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। कर्मियों को ईभीएम संबंधित ट्रेनिंग अगले कुछ दिनों में दी जायेगी ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के द्वारा सभी एआरओ को नोडल बूथ,पीडब्ल्यूडी संचालित बूथ एवं महिला संचालित बूथों को चिन्हित कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ईभीएम संबंधित टीम तैयार कर लेने का सभी एआरओ को निदेश दिया गया। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा के दौरान रूटचाट अनुसार बस एवं छोटी गाड़ियों का आकलन, डिसपेच सेन्टर पर वाहनों की उपलब्धता संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया ।Computer Applications एवं निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न Applications यथा cvigil app एवंसुविधा app को मॉनिटरिंग करने हेतु IT Manager को निदेश दिया गया। सभी एआरओ को Low VTR वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने हेतु निदेश दिया गया। नाम निर्देशांक कोषांग को भी नामांकन संबंधी विभिन्न पारूप तैयार करने हेतु निदेश दिया गया।