मधुआबेड़ा गांव में जिला खनन निरीक्षक ने 20000 सेफ्टी बालू जब्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत अतंर्गत मधुआबेड़ा गाँव में शनिवार शाम को जिला खनन निरीक्षक अरविंद कुमार एवं थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बालू खनन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.छापामारी के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 20000 सीएफटी बालू जब्त किया गया.
सूत्रों के अनुसार, मधुआबेड़ा नदी घाट से पिछले कई दिनों से अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा था। बालू माफिया इसे नदी घाट के पास ही डंप कर बड़े डंपरों के माध्यम से सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए माफियाओं के इरादों पर पानी फेर दिया। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी है। उनका कहना है कि अवैध खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा था। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से न केवल पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी बल्कि बालू माफियाओं पर भी लगाम लगेगी।
स्थानीय ट्रैक्टर चालकों, मालिकों और ठेकेदारों ने मांग की है कि सरकार बालू घाटों की जल्द नीलामी कराये, ताकि बालू की किल्लत समाप्त हो सके. बालू नहीं मिलने से उंचे दर पर खरीदना पड़ता है. कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं. बालू नहीं मिलेगा, तो निर्माण कैसे होगा. काफी संख्या में लोग अपना घर द्वार नहीं बना रहे हैं. उन्हें बंगाल का बालू उंचे दर पर खरीदना पड़ता है.