जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे शिवनगर एवं भवानंदपुर के टिटहियां टोला कहा विभाग के द्वारा कटाव रोकने का किया जा रहा है प्रयास हमें पूरी उम्मीद है कि हम कटाव को रोक सकेंगे.
तत्काल स्लोप कटिंग कर विभाग द्वारा बंबूरोल गिराने का काम किया जा रहा है. सफल होने पर इसका स्थाई निदान भी निकाला जायेगा
अमित रोशन/ प्रशांत कुमार
विगत 10 दिनों से प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर एवं भवानंदपुर के टिटहियां टोला के समीप गंगा नदी से हो रहे कटाव का गुरुवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान वे शिवनगर गांव स्थित गंगा किनारे पहुंचकर कटाव का निरीक्षण किया. साथ ही जल संसाधन विभाग के द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्य की भी जानकारी विभाग के अभियंताओं से ली.
जिसके बाद उन्होंने कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश अभियंताओं को दिया. साथ ही कैसे गांव को बचाया जा सके इस पर भी ग्रामीणों एवं अभियंताओं से विचार-विमर्श किया. उन्होंने कटाव निरोधक कार्य को करा रहे संवेदक को अगले दो दिनों में कार्य को संपन्न कराने का भी निर्देश दिया है.
उन्होंने ग्रामीणों को भी बताया कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन उनके साथ है. हर हाल में गांव को बचाने का भरोसा भी दिलाया. पत्रकारों से बातचीत में डीएम श्री कुशवाहा ने कहा कि शिव नगर के समीप कटा हो रहा है जल संसाधन विभाग लगातार कोशिश कर रही है जहां अस्थल निरीक्षण किया गया है कटा लगातार आवासीय छेत्र में तेजी से खेल रहा है जिसे रोकने की दिशा में कार्य किया जा रहा है अगले 10 पल से 15 दिनों में रोक लिया जाएगा उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग भी सचेत रहें.
प्रशासन आपकी मदद में तत्पर है. कटाव को शीघ्र रोका जायेगा. साथ ही इसका स्थाई निदान भी निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा स्थाई निदान के लिये नदी से गाद हटाकर इसका बहाव विपरीत दिशा में करने पर भी विचार किया जा रहा है.
उन्होंने कटाव रोकने के सवाल के जवाब में बताया कि विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. हमें पूरी उम्मीद है कि हम कटाव को रोक सकेंगे. लेकिन गंगा का जो स्वभाव है मिट्टी को काटना वह पहले से चला रहा है. यह प्राकृतिक स्वभाव है. लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं. तत्काल स्लोप कटिंग कर विभाग द्वारा बंबूरोल गिराने का काम किया जा रहा है. सफल होने पर इसका स्थाई निदान भी निकाला जायेगा.
लोगों का घर बचाने के लिये हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. लोगों का घर कट रहा है जिससे यहां के लोग काफी कष्ट में हैं. हम उनके साथ हैं. स्थानीय लोग भी विभाग को मदद करें. ताकि जल्द से जल्द कटाव को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल 500 मीटर में कटाव निरोधक कार्य चलाया जायेगा. आगे इसका विस्तार भी किया जायेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्रशासन आपके साथ है.
कटाव रोकने की दिशा में हर संभव कार्य किया जायेगा. डीएम के आश्वासन पर स्थानीय लोगों में भी संतोष देखा गया. निरीक्षण के क्रम में बलिया एसडीओ रोहित कुमार, सीओ चंदन कुमार, डीसीएलआर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, एसडीओ दीपक कुमार, कनीय अभियंता नवल किशोर सिंह, अखिलेश कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी,
ताजपुर पंचायत के मुखिया सह दियारा विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवनंदन कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, बलिया प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास, साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, मोतीलाल यादव, गौतम यादव, कमल किशोर, अमर कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.