ब्यूरो चन्दन शर्मा
बेगूसराय :जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर शहर के पूजा पण्डालों एवं घाटों का स्थल निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एस डी अनीश कुमार, उप नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।जिलाधिकारी के द्वारा सबसे पहले नगर निगम चौक स्थित मंदिर में आवश्यक निर्देश देने के बाद नौलखा पोखर का मुआयना किया गया तथा सफ़ाई से संबंधित निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी पूजा पंडाल का निरीक्षण करते हुए आयोजक को पंडाल की उचाई, सी सी टी वी , अग्निशामक यंत्र, माइकिंग सिस्टम, जल की व्यवस्था इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये। पदाधिकारियों के द्वारा बड़ी दुर्गा स्थित पंडाल का निरीक्षण भी किया गया। इसी क्रम में जी डी कॉलेज रोड स्थित पंडाल पहुँच कर आवश्यक निर्देश दिये। अंत में बड़ी पोखर पहुँचकर वहाँ मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा चौड़े कपड़े से गहरे पानी का मार्किंग का निर्देश दिये।