आज 12 दिसंबर 2021 एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जामताड़ा की जिला स्तरीय बैठक पर्यटन स्थल पर्वत विहार जामताड़ा में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलाम्बर मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह एवं जिला सचिव सकील उजमा ने की बैठक में सभी पारा शिक्षकों ने एकरूपता के साथ स्थायीकरण वेतनमान बिहार मॉडल निमित्त नियमावली जोर देते हुए सरकार को 29 दिसंबर तक लागू करने की बात कही ।29 दिसंबर को फूल माला के साथ सभी पारा शिक्षक गण रांची पहुंचेंगे। सरकार वेतनमान स्थायीकरण करण निमित्त नियमावली देती है। तो जय जय जयकार होगा फूल माला से सबका स्वागत होगा ।अन्यथा इसमें तनिक भी वादा से मुंकरती है तो आने वाले दिनों में पारा शिक्षकों का आक्रोश झेलने के लिए सरकार तैयार रहे ।14 दिसंबर को विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला टीम सौपेगा। विगत कल जो शिक्षा मंत्री अधिकारियों से जो वार्ता हुई मानदेय वृद्धि निमित्त नियमावली जामताड़ा जिला के पारा शिक्षकों को स्वीकार नहीं है। आगे राज्य कमेटी का जो निर्णय होगा उसका जामताड़ा जिला पालन करेगा सरकार को अपने वादे से नहीं मुकरना चाहिए अभी भी हम लोगों को सरकार के ऊपर विश्वास है। बैठक करने के उपरांत मानव श्रृंखला बनाकर पारा शिक्षकों ने कल मानदेय वृद्धि निमित्त नियमावली पर आक्रोश जताया। बैठक में जिला टीम सहित सभी प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड सचिव सक्रिय अगुआ साथी उपस्थित थे। नारायण भंडारी सुरेश मंडल परमानंद भंडारी कार्तिक बावरी मृणाल कांति दास शांति माय मन्ना दामोदर घोष अबुल हसन काशीनाथ पंडित मिहिर मंडल हिमांशु मंडल वीरेंद्र सुबोध यादव नारायण चंद्र महतो दिनेश प्रसाद साही सकदी हसदा उर्मिला हेंब्रम सुनीता टू डू सऊदी टू डू राजेश दा राजेश कुमार संजीत यादव अशोक कुमार मनोज हरदा सुरेंद्र मरांडी निर्मल मरांडी सस्ती पद मंडल गुना हेंब्रम चांद आलम विवेकानंद गजानंद यादव संतोष अधिकारी प्रेम राय महेश मरांडी मिथिलेश कुमार दत्ता मोहम्मद इम्तियाज मोहम्मद अब्दुल्ला मोबिन अंसारी उत्तम कुमार मंडल कुमार प्रवीण मुख्तार अंसारी धनंजय भंडारी एनुल अंसारी मकबूल यदि सैकड़ों पारा शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।