दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगुसराय :आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी.प्रखंड प्रभारी एवं प्रमुख सदस्यों की संयुक्त बैठक जिला प्रभारी अधिवक्ता शिवदयाल की अध्यक्षता में पनहास स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मत से प्रस्ताव पास कर देश को पदकों से सम्मान दिलाने वाली महिला खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से जारी धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया गया. साथ ही भाजपा सासंद यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की अविंलव गिरफ्तारी की मांग दिल्ली पुलिस से की गई.अन्य प्रस्ताव में नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह में महामहिम देश के राष्ट्रपति महोदया को नही बुलाये जाने की निंदा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी शिवदयाल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश के संविधान को कमजोर करने में लगी हुई है.संविधानिक संस्थाओं को बहुमत के दंभ में कमजोर करने का काम कर रही है.यही कारण है कि देश की सर्वोच्च न्यायालय के संविधान पीठ द्धारा दिल्ली सरकार के पक्ष में पारित आदेश को अध्यादेश लाकर रद्द कर दिया गया है.
जोनल प्रभारी आर एन सिंह ने कार्यकर्ताओं को अभी ऐसे ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया. इसके लिए भाजपा के तानाशाही पूर्ण रवैए एवं जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर भाजपा का पर्दाफाश करना है.हम-सब को मिलकर आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करना है. बैठक में सहप्रभारी अविनव कुमार. सहप्रभारी जितेन्द्र राय.नगर प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा.रामाशीष साह.चन्दन कुमार. सुनील सिन्हा.अभिषेक जयसवाल. सुधीर सिंह.श्रवण यादव.विजय पासवान. बखरी के प्रभारी रामाश्रय पासवान. सिकन्दर कुमार. नरेश यादव.हर्ष कुमार. निरंजन सिंह.छोटु कुमार. श्रीनारायण यादव.अर्जुन सिंह. असीम कुमार. राजेश कुमार.मो0 वजीर पूर्व अध्यक्ष एवं बलिया नगर परिषद के सदस्य मो0 सैफी भी उपस्थित थे.