उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्ष में नए छात्रावासों का निर्माण एवं हस्तांतरण हेतु जिला स्तरीय समिति की आहूत बैठक संपन्न
नए छात्रावास निर्माण हेतु योजना के प्रस्ताव एवं संबंधित स्थलों पर किया गया विमर्श
सरकार के संयुक्त सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, रांची के अधिसूचना के आलोक में आज दिनांक 19 दिसंबर 2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में नए छात्रावासों का निर्माण एवं हस्तांतरण हेतु जिला स्तरीय समिति का बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने जिला स्तरीय समिति के साथ नए छात्रावासों के निर्माण हेतु योजना प्रस्ताव तथा संस्थान से संबंधित स्थलों पर विमर्श किया तथा इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत उपस्थित थे।