बहरागोड़ा- काशी के जीवन में खुशियां लाएगा केसीसी, कहा- इस आर्थिक सहायता से खेती में मिलेगी मदद, लोन मिलने में नहीं हुई कोई परेशानी
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समस्त जिलेवासियों को काशी मंडी से प्रेरणा लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की
बहरागोड़ा के मुटुरखाम पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पंचायत स्तरीय शिविर में मुटुरखाम के ही रहने वाले काशी मंडी को जब 99,500 रूपए केसीसी लोन का स्वीकृति पत्र मिला तो उनका चेहरा खुशियां बयां कर रहा था। युवा किसान काशी मंडी ने बताया कि कई बार खेती-किसानी के बारे में योजना होने के बाद भी आर्थिक समस्याओं के कारण आगे नहीं बढ़ पाये। सरकार द्वारा दिए जाने वाले केसीसी लोन की जानकारी मिली तो आवेदन जमा किया जिसके बाद पंचायत स्तरीय शिविर में हाथों हाथ स्वीकृति भी मिल गई ।
युवा किसान काशी मंडी बताते हैं कि उनका परिवार खेती-किसानी पर निर्भर है लेकिन एक फसलीय खेती से जीवनयापन में समस्याएं बनी रहती है। उन्होने बताया कि इस आर्थिक सहायता से बहुफसलीय खेती की तऱफ विशेष ध्यान दे पाएंगे तथा कृषि विभाग एवं आत्मा से जुड़े पदाधिकारियों के संपर्क में रहकर नई तकनीक को भी सीखने की कोशिश करेंगे । खेती से होनेवाली आय को पुनः कृषि में लगायेंगे और ऋण समय से चुकायेंगे। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद जिन्होने गांव-गरीब के बारे में सोचते हुए पंचायतों में शिविर लगा रहे हैं।
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समस्त जिलेवासियों से काशी मंडी से प्रेरणा लेते हुए ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पंचायतवार आयोजित हो रहे शिविरों में भाग लेते हुए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।