सिंहभूम चैम्बर के प्लेटिनम जुबिली समारोह उद्घाटन स्थल लोयला स्कूल परिसर का उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में जायजा लेने पहुंचा जिला एवं पुलिस प्रशासन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली समारोह का उद्घाटन समारोह आगामी 25 मई को लोयला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिये सिंहभूम चैम्बर पूरी तरह प्रयासरत है। इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल का जायजा लेने जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से., आरक्षी अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, भा.पु.से., सिटी पुलिस अधीक्षक शिवाशीष कुमार, भा.पु.से., एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, भा.प्र.से., डीटीओ धनंजय कुमार, अनुमंडलाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजुमदार, भा.प्र.से., जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक पीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर उपस्थित थे।यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
Breaking News Headlines कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राजनीति सरायकेला-खरसावां हजारीबाग