बोखारी बाबा मजार शरीफ ट्रस्ट के पहल के तहत गायसाड़ा शरीफ में सर्दी के कपड़ों का वितरण
रिपोर्ट:शेख रियाजुद्दीन
बीरभूम: अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कड़ाके की सर्दी काफी है. प्रशासनिक तौर पर इस संबंध में सावधानी बरती जा रही है। इसके अलावा जिला पुलिस सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सर्दी के प्रकोप के दौरान असहाय लोगों को खड़ा करने के लिए शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम चला रही हैं। वहीं रविवार को राजनगर प्रखंड के गायसाड़ा शरीफ में “बोखारी बाबा मजार शरीफ ट्रस्ट” की पहल के तहत असहाय लोगों को सर्दी के कपड़े बांटे गए. गौरतलब हो कि ट्रस्ट के पहले कार्यक्रम के रूप में क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़े उपलब्ध कराकर यात्रा की शुरुआत की. खानकाहे बोखारी गायसाड़ा शरीफ के गद्दीनसिन हजूर सैफ मिल्लत सैयद सैफुल हुसैन बोखारी ने एक निजी साक्षात्कार में कहा कि आने वाले दिनों में नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य उपचार शिविर सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए गए हैं। इस अवसर पर सैयद मोहम्मद अहमद हुसैन बोखारी उर्फ शादबाबा सहित आदि उपस्थित थे।