स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सुरक्षा पोटली का वितरण
चन्दन शर्मा ,ब्युरो चीफ मुंगेर प्रमंडल
चेरियाबरियारपुर(बेगुसराय): कोरोना की संभावित तीसरे लहर से बचाव को लेकर सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरियाबरियारपुर के सभा कक्ष में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाक्टर राम कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों ए एन एम , आशा, आशा फ़ेसलेटर को करोना सुरक्षा पोटली (सर्विलांस किट) का वितरण किया। इस अवसर पे डाक्टर राम कुमार ने कहा कि आम जनता को संभावित लहर से बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पिरामल और विभिन्न सहायक एजेंसियों को अपने तरीके से कोविड-19 से बचाव के लिए कार्य कर रही है।
पिरामल स्वास्थ्य द्वारा दिये जाने वाला यह कोरोना सुरक्षा पोटली कहिये या सर्विलांस किट भविष्य के संभावित लहर में बहुत उपयोगी होगा इससे स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना से प्रभावित होने से बचेंगे और क्षेत्र में थर्मामीटर और ऑक्सिमिटर से लोगो का जांच कर सही इलाज और सलाह दिया जा सकता है।
पिरामल स्वास्थ्य के प्रखण्ड प्रतिनिधि दीपक मिश्रा ने बताया कि संभावित लहर को देखते हुए ही यह करोना सुरक्षा पोटली /सर्विलेंस किट वितरित की जा रही है। यह किट क्षेत्र में ए एन एम ,आशा और आशा फेसलेटर के पास रहेगी। इससे इनकी कोरोना से सुरक्षा होगी। इसके साथ साथ पल्स आक्सीमीटर से लोगों की आक्सीजन की मात्रा चेक करने मे सहायता मिलेगी और डिजिटल थर्मामीटर ग्रामीणों की तापमान स्कैनिग में सहायक होगा। कोरोना सुरक्षा पोटली
में पल्स आक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, फेस शील्ड, एन-95 मास्क, साबुन की टिकिया, सेनेटाइजर , क्लीनिग क्लाथ, सर्जिकल मास्क आदि सामग्री दिया गया है।
स्वास्थ्य केंद्र के सभी 26 ए एन एम, 7 आशा फेसलेटर ,126 आशा के लिये करोना सुरक्षा पोटली सौपी गई,
मौके पर डब्लु एच ओ के अमरेश कुमार , स्वास्थ्य प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार बीसीएम रानी कुमारी, सभी ए एन एम ,आशा और आशा फेसलेटर मौजूद थी।