राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब ऑफ जमषेदपुर अश्मिता द्वारा मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर 30 श्रमिक भाई-बहनों के बीच सेवा एवं सहयोग की भावना से ग्लूकोज़, नाश्ता एवं ORS के पैकेट वितरित किए गए। यह आयोजन श्रमिकों के सम्मान और उनके योगदान को सराहने के उद्देश्य से किया गया।
इस सेवा कार्य के दौरान क्लब की श्रीमती सुचित्रा रूंगटा, श्रीमती अंजुला सिंह, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती रिपा दत्ता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्रमिकों को गर्मजोशी से सम्मानित किया और उन्हें आवश्यक पोषण सामग्री प्रदान की।
क्लब की ओर से यह संदेश दिया गया कि श्रमिक समाज की रीढ़ होते हैं और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस पहल के माध्यम से क्लब ने समाज में सेवा और सहानुभूति की मिसाल पेश की।