रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विस्थापन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया
आज रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विस्थापन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत विभाजन की परिस्थितियों और उसके कारण के विषयों पर सभी छात्र – छात्राओं को जानकारी दी गई।
छात्राओं ने देश भक्ति गीत संगीत भी प्रस्तुत किया ।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री राम बचन जी ने कहा कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है पर यह दुखद है कि हमारे देश के निवासियों को विभाजन की विभीषिका से भी गुजरना पड़ा है और विभाजन की त्रासदी का प्रभाव अब भी यहां के लोगों के बीच दिखाई देती है।
कॉलेज के व्याख्याताओं ने भी विद्यार्थियों के समक्ष इस विषय पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सचिव श्री गौरव कुमार बचन जी ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य है कि वह हमें सामंजस्य स्थापित करना सिखाती है। विद्यार्थियों को भी जाति,धर्म और संप्रदाय के संकुचित दायरे से निकलकर राष्ट्र के एकीकरण की कामना करना चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ संतोष कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश,
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेश, व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार,व्याख्याता मंजू गहराई , व्याख्याता बबीता कुमारी, इत्यादि उपस्थित थे।