22 अप्रैल को खदान को बंद कराने की तैयारी में जुटे भूविस्थापित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कमाल अहमद कोरबा
कोरबा
एसईसीएल के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा कोरबा क्षेत्र के प्रभावित गांव के भू विस्थापितों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण,खमहरिया की जमीन किसानो को वापस करने,आउट सोर्सिंग कार्यों में प्रभावित भू विस्थापितों को रोजगार प्रदान करने,नए पुराने नाम पर मुआवजा कटौती बंद करने,विस्थापित सभी परिवार को बसावट देने एवं बसावट गांव में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर 22 अप्रैल को कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा और गेवरा खदान बंद हड़ताल करने की घोषणा की है।
एसईसीएल प्रबंधन का दावा- उत्पादन रहेगा जारी, मेगा प्रोजेक्ट में पहले की तरह कोयला उत्पादन से लेकर डिस्पैच जैसी हर कार्य बेहतर तरीके से चलती रहेगी।प्रदर्शन से संबंधित चुनौतियों से निपटने की हमारी तैयारी है। हम पहले भी इस तरह के प्रदर्शन देखे हैं।