उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर में मनाई गई दिनकर जयंती
आज दिनांक 23 /09/2022 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर जमशेदपुर में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनकर जी को पुष्प समर्पित कर किया गया ।
मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संरक्षिका मंजू ठाकुर ,संरक्षक जयंत श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय शैल उपस्थित थे । विद्यार्थियों के बीच दिनकर जी की कविताओं का पाठ करने की प्रतियोगिता थी ।
इसमें 21 बच्चों ने भाग लिया एवं अपना पाठ किया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत की शिक्षिका श्रीमती पदमा झा द्वारा ” हिमालय की कविता” के पाठ से हुआ जिसने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया गया ।
प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवमं प्रथम, द्वितीय एवमं तृतीय पुरस्कार बच्चों को दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं का अनुकरणीय योगदान रहा ।संचालन पुष्पा किरण ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की समन्वयका विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला कुमारी तथा डॉ अनिता शर्मा थीं।