राष्ट्र संवाद संवाददाता
चाकुलिया। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, चाकुलिया के तत्वावधान में 27 और 27 मार्च को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का विषय थाः विकसित भारत के संदर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझना और लागू करना। इस सेमिनार में पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंडों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में 40 शिक्षकों/प्राध्यापकों ने शोध-पत्र प्रस्तुत किये। बड़ी संख्या में केस स्टडीज भी प्रस्तुत किये गया। डॉ. प्रियंका झा ने डाक्यूमेंट्री बनाकर अपनी प्रस्तुति दी।
इस दो दिवसीय सेमिनार के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में रंभा कालेज आफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, विशिष्ट अतिथि युगांतर प्रकृति के प्रधान संपादक आनंद सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की सहायक प्रोफेसर डॉ त्रिपुरा झा ने की।
सेमिनार के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डीबीएमएस कालेज आफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता मौजूद थीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कोल्हान विश्वविद्यालय की डीन डॉ मुदिता चन्द्रा ने की। इस मौके पर चाकुलिया डायट का लोगो भी प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है कि डायट, चाकुलिया ने राज्य में सर्वप्रथम शोध पत्र प्रस्तुति का कार्य किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और डीएसई आशीष कुमार पांडेय का सतत मार्गदर्शन मिलता रहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आशा चौबे तथा डॉ अनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संयोजन समस्त डायट संकाय तथा शोध हेतु निर्मित संयोजन समिति ने मिलकर किया।