दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगूसराय :बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ , जिला-शाखा-बेगूसराय की ओर से समाहरणालय बेगूसराय के समक्ष आज धरना कार्यक्रम के आठवें दिन तेघड़ा अनुमंडल माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों ने धरना कार्यक्रम में भाग लिया । धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता तेघड़ा अनुमंडल अध्यक्ष श्री चिनमय आनन्द ने की तथा संचालन अनुमंडल सचिव पंकज कुमार ने की। जिला मा०शिक्षक संघ बेगूसराय के उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय ने अपने प्रारम्भिक सम्बोधन में कहा कि हमारे देश में शासन-प्रशासन की कुर्सी पर बैठे हुए शासकवर्ग को अपनी मांगों की पूर्ति के लिए धरना-प्रदर्शन नहीं करना पड़ता है लेकिन सभी सुविधाएं उन्हें मिल जाती है ।
शिक्षक कर्मचारी उसी शासन इकाई का अंग है फिर भी इन्हें अपनी मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन करना पड़ता है । शासकवर्ग के लिए यह शर्म की बात है ।शिक्षकों पुस्तकालयाध्यक्षों ,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए इसबार की लड़ाई रवैया या मरो की है । बिहार सरकार, केन्द्रीय सरकार सभी कर्मचारी विरोधी रवैया रखते हैं । इस विकट परिस्थिति में हमें अपनी चट्टानी एकता, संघीय अनुशासन, शान्तिपूर्वक आन्दोलन के बल पर अपनी मांगें लेकर रहे हैं ।जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के अध्यक्ष उमानंद चौधरी ने कहा कि धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन 03-06-2023 को धरना स्थल पर विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक एक साथ धरना स्थल पर उपस्थित रहेंगे उन्हें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड, पटना की ओर से आमंत्रित किया गया है, जिसमें बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ‘ब्रजनंदन शर्मा’, बिहार राज्य परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ‘वंशीधर व्रजवासी’, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ ‘आनंद कौशल’, ‘मार्कण्डेय पाठक’ के साथ -साथ अन्य सभी शिक्षक संगठन के जिला स्तर के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे तथा उसके बाद ग्रीष्मावकाश में बैठक कर अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।
जिला सचिव रणजीत कुमार ने कहा कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली अपूर्ण है। पंचायती एवं नगर निकाय में वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को कहा कि कोई भी शिक्षक पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए फार्म भरते हैं वो एक आत्म घाती होगी।सदस्य राज्य कार्य समिति डॉ सुदर्शन कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों को अपमानित करना बंद करें अन्यथा महागठबंधन सरकार को अपनी गद्दी से से हटने के लिए तैयार रहें,हम शिक्षकों को उचित अधिकार जरुर मिलेगा यह हमें पूर्ण विश्वास है।धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करने वालों में अनन्त कुमार राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा , तेघरा प्रखंड सचिव रवि कुमार, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष रामकिंकर सिंह, ऊषा कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौड़ा के शिक्षक सह जिला कार्य समिति सदस्य अविनाश शास्त्री, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय शेरपुर सहिलोरी के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार वर्मा , अनुपम कुमारी , प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता चंद्रकांत सिंह ने अपनी तरफ से समर्थन देते हुए धरनार्थियों को संबोधित किया । धरना कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जिला अध्यक्ष उमानंद चौधरी, जिला संयुक्त सचिव डॉ अर्चना, सुशील कुमार चौधरी, जिला कार्य समिति सदस्य। सर्वेश कुमार, राम सुदीन महतो, बेगूसराय अनुमंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल सचिव बेगूसराय अरविंद कुमार, बलिया अनुमंडल सचिव मो शमीम अख्तर, नगर सचिव अरुण कुमार, प्रमंडल कार्य समिति सदस्य नीरज कुमार, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र राय,बखरी प्रखंड सचिव विजय कुमार, मनसूरचक प्रखंड सचिव धर्मेंद्र कुमार, बछवाड़ा प्रखंड सचिव डॉ शिवनाथ प्रसाद,मो अमानुल्लाह, राकेश कुमार, के एस उच्च विद्यालय शाम्हो के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार,जे के उच्च विद्यालय बरौनी के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, श्वेता श्री,राखी कुमारी, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, रामनंदन चौरसिया, किरण कुमारी,मो साजिद, रामचंद्र पोद्दार, मंतोष कुमार, मंजेश कुमार, शामिल थे ।