देश का सबसे कमाऊ रेल मंडल बना धनबाद
03 वर्षों से कमाई में नंबर वन
धनबाद रेल मंडल कोल लोडिंग और माल धुलाई के मामले में देश भर में प्रथम स्थान को निरंतर रखा गया है। डीएमआर धनबाद कमल किशोर सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2024- 25 के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून तक) में किए गए माल सेटअप से कुल 6454.35 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। यह आय पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही में माल सेटअप से 6153.86 करोड़ रूपये की तुलना में 4.88 प्रतिशत अधिक है। वही इस जून माह में माल लदान में 2197.40 करोड़ की आय हुई है और इसी अवधि में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 9.31 प्रतिशत अधिक है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में, अप्रैल से जून तक, रिकॉर्ड 48.71 मिलियन टन लदान किया गया। उन्होंने एसी कोच में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम की जानकारी भी दी और साथ ही मीडिया के माध्यम से लोगों को इस तकनीक के प्रति जागरूक भी किया। वहीं डीएमआरसी ने लोगों से यह भी अपील की है कि आम जनता रेलवे की जमीन पर बनाए गए बॉउंड्रीवाल को नुकसान न पहुंचाए, इसकी क्षति होने से किसी बड़ी घटना की सम्भावना बन जाती है।
उन्होंने कहा कि धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर आग से प्रभावित क्षेत्र के मामले में डीसी लाइन की उचित निगरानी की जा रही है और रेलवे सुरक्षा के सभी पहलुओं पर निगरानी निरंतर चल रही है। दोनों ओर सीमा दीवार पर जोर देने के साथ..
अग्निशमन सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा..इस बार सावन में धनबाद से देवघर सुल्तानगंज के लिए ट्रेन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है वही. छठी जयंती के लिए भी बिहार यूपी के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सीतामढ़ी और गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन का प्रस्ताव भेजा जाएगा।