होली शबे बरात और चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव एवं एसएसपी ने जिला के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार- विमर्श किया एवं जरूरी दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान सभी शहरी एवं ग्रामीण निकायों के साथ जुस्को के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से होली पर्व पर विधि- व्यवस्था के संधारण पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने बताया
कि आगामी पर त्यौहार को देखते हुए सामाजिक सौहाद्र को बनाए रखने के उद्देश्य से सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं. साथ ही फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने संदिग्ध एवं आपराधिक चरित्र वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने इसके अलावा संवेदनशील थानों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करने की कवायद भी शुरू कर दी
गई है. बता दें कि रंगों का त्यौहार होली 8 मार्च को है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जमशेदपुर में होली वैसे तो शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाई जाती है, बावजूद इसके जिला प्रशासन कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. यही वजह है, कि जिले की उपायुक्त एवं एएसपी ने अपने मातहतों संग बैठक कर तैयारी शुरू कर दी है.