उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज मनरेगा, पीएम आवास, जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस का समीक्षा बैठक आयोजित
बिरसा हरित ग्राम योजना से लोगों को करें आच्छादित
महिला श्रमिकों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करें, महिलाओं को रोजगार से जोड़ें
अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार देने हेतु जॉब कार्ड निर्गत करें – उपायुक्त
लंबित पीएम आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करें
आज दिनांक 25.08.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास, जेएसएलपीएस एवं जेटीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं/ कार्यों के प्रगति की अद्यतन प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।
मनरेगा के अंतर्गत बिरसा आम बागवानी, दीदी बाड़ी योजना, बिरसा कूप संवर्धन, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, ग्राम स्तर पर अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने हेतु योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें उपायुक्त ने जिले के सभी पंचायतों में खेलने के लिए स्थल का चयन कर खेल मैदान विकसित करने हेतु वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया एवं कहा कि इसमें कहां पर समस्या आ रही है इसे बताएं ताकि निष्पादन किया जा सके, साथ ही इसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा आम बागवानी में लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने, शत- प्रतिशत आधार सीडिंग करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की स्वीकृति आदि की समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान कहा कि आप लोग अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से समझें, समाज के लिए कुछ बेहतर प्रयास करें, सरकार के द्वारा आम लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक संवर्धन के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है, इसका शत प्रतिशत लाभ उन्हें दें। मनरेगा योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ें और कम से कम 5- 6 योजनाओं का प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ओनगोइंग योजनाओं की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना से लोगों को आच्छादित करने, अमृत सरोवर (डोभा/तालाब) के पिंड पर पौधारोपण हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सब्जी की खेती करने तथा डीप इरिगेशन हेतु लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगे कहा कि आप लोग अमरूद,एप्पल बेर, ड्रेगन फ्रूट एवं अन्य मौसमी फल जरूर लगाएं। इन फलों का बहुत महत्व है, लोग इससे अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकेगा। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को हर हाल में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया। इसके लिए जरूरी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि योग्य किसानों को केसीसी का लाभ जरूर मिले इसके लिए भी पहल करें।
वहीं जेएसएलपीएस के डीपीएम को उपायुक्त ने कहा की कृषि संबंधित कुछ योजना को तैयार करें ताकि सखी दीदियों को इसे जोड़ के उन्हें आवश्यक रोजगार मुहैया कराई जा सके। मिलेट्स, सरसों से तेल उत्पादन, गेहूं से आटा, चावल, सहित अन्य उत्पाद तैयार करें एवं अच्छा मुनाफा अर्जित कर सके।
वहीं जेएसएलपीएस के डीपीएम से उपायुक्त ने विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा दिया। इसके अलावा जेएसएलपीएस के एक जिला एक उत्पाद, पलाश ब्रांड, एसएचजी सखी मंडलों आदि से जुड़े कई बिंदुओं पर भी समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं पीएम आवास योजना में उपायुक्त ने दिए गए लक्ष्य एवं इसके विरुद्ध निर्धारित लक्ष्य की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिन्हें आवास उपलब्ध कराया गया है एवं सभी किस्तों का भुगतान हो गया है। उनका अनिवार्य रूप से समय पर आवास निर्माण कार्य पूरा हो जाए संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जेटीडीएस के तहत ट्राइबल डिवेलपमेंट से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा डीपीएम श्री राहुल रंजन, डीपीएम जेटीडीएस, मनरेगा पीओ श्रीमति पूनम कुमारी, पीएम आवास पीओ सुश्री एबलीना हांसदा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।