समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने पिछले दो दिनों के घटनाक्रम एवं रामनवमी पर्व को लेकर किया संवाददाता सम्मेलन
समाहरणालय सभागार में शनिवार को नौकरी की मांग को लेकर *बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) प्लांट* के एडीएम बिल्डिंग के समीप विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन और उसके बाद के घटनाक्रम एवं रामनवमी पर्व की तैयारियों को लेकर *उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी* ने संवाददाता सम्मेलन किया। मौके पर *अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि* उपस्थित थे।
*उपायुक्त* ने कहा कि जिले की स्थिति सामान्य है, आमजन अपने दैनिक दिनचर्या में वापस लौट गएं हैं। विधि व्यवस्था की कहीं कोई समस्या नहीं है। अगर विधि व्यवस्था संधारण में कोई समस्या उत्पन्न करता है, तो असामाजिक तत्वों/हुड़दंगियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। किसी भी तरह के सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों के नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीसीटीवी – वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जा रही है, पूरी स्थिति पर पैनी नजर है। *चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू है।* जिला प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था का संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है।
*उपायुक्त* ने कहा कि सभी माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पक्षों की उपस्थिति में आहूत वार्ता में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के धरना – प्रदर्शन की घटना में मृतक प्रेम कुमार महतो के परिजनों को बीएसएल प्रबंधन द्वारा 25 लाख रूपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य के नियोजन पर सहमति बनी है। मुआवजा राशि का चेक एवं नियोजन का आफर लेटर तैयार हैं।
*उपायुक्त* ने बताया कि विस्थापितों की अन्य मांगों के लिए बीएसएल प्रबंधन – विस्थापितों के साथ प्रति माह के 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे।
*पुलिस अधीक्षक* ने कहा कि दिनांक 03.04.2025 को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष विस्थापित अप्रेन्टीस संघ के द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करने एवं धरना-प्रदर्शन के दौरान विस्थापित संघ एवं सी.आइ.एस.एफ. बलों के बीच हुई झड़प में विस्थापित संघ के एक व्यक्ति प्रेम कुमार महतो की मृत्यु मामले की विस्तृत जांच के लिए *उपायुक्त द्वारा तीन सदस्यीय जांच कमेटी* गठित की गई है। जिसमें *अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा कमेटी की अध्यक्षता करेंगी। बतौर सदस्य पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं कार्य. दण्डा. बोकारो श्रीमती जया कुमारी शामिल हैं।* प्रशासनिक भवन में अधिष्ठापित सी.सी.टी.वी फुटेज एवं मीडिया से प्राप्त फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से कमेटी जांच कर विस्तृत जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएगी, जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में, वीडियो फुटेज के माध्यम से असामाजिक तत्वों/उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है।
आगे, *उपायुक्त* ने कहा कि जिला प्रशासन रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है, इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गई है, चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। द्वय पदाधिकारियों ने *जिलावासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व को मनाने* का अपील किया है। उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं।
*उपायुक्त* ने विधि व्यवस्था संधारण में मीडिया प्रतिनिधियों से प्राप्त सहयोग/इनपुट को लेकर उनके प्रति आभार जताया। मौके पर *विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि* उपस्थित थे।